शहर में हाईटैक सी.सी.टी.वी. लगवाए गए हैं। इनका काफी समय से काम चल रहा था जो 3 मार्च पूरा हो गया। इन कैमरों का कंट्रोल रूम सैक्टर-14 पुलिस स्टेशन में बनाया गया है। अभी इन कैमरों में कोड जैनरेट होना बाकी है। 12.83 करोड़ से लगाए हाईटैक कैमरों से पुलिस नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों का चालान करेगी।
379 कैमरे करेंगे सुरक्षा :
शहर में 379 हाईटैक क्लोज सर्किट टैलीविजन कैमरे लगाए गए हैं। जो की बिना सीट बैल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, कार में स्मोकिंग, बिना हैल्मेट टू व्हीलर चलाना आदी के चालान किए जाएंगे। सी.सी.टी.वी. को पंचकूला, पिंजौर, कालका और बरवाला के सभी एग्जिट व एंट्री स्थानों व शहर के अंदर लगाए गए हैं।
रात में भी मिलेगी मदद :
शहर में चोरी, स्नैचिंग जैसी वारदातों को रोकने मेंं सी.सी.टी.वी. कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे। कैमरे चोरी के व्हीकल्स की भी पहचान कर सकेंगे। ये कैमरे नाइट विजन हैं जो रात में भी कारगर साबित होंगे।