टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लगातार तीसरी बार विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गैर इंग्लिश क्रिकेटर हैं।
बता दें कि कोहली के अलावा चार अन्य क्रिकेटर्स को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिसमें सैम करन, जोस बटलर, टैमी ब्यूमोंट और रोरी बर्न्स शामिल हैं।
कोहली के लिए पिछला साल बेहद शानदार रहा। उन्होंने 2018 में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में कुल 68.37 की औसत से 2,735 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं। 2014 में गए इंग्लैंड दौरे पर गए कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन चार साल बाद उन्होंने फिर इंग्लैंड का दौरा किया जहां उन्होंने बल्ले से जमकर रन बरसाया।
कोहली ने पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 593 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज को 1-4 से हार गई थी लेकिन कोहली ने दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाए जिसका इनाम उन्हें इसे अवॉर्ड के जरिए मिला है।
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान कोहली वर्तमान में टेस्ट व वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं।
भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुनी गईं। मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 और 662 रन बनाए। उन्होंने महिलाओं की सुपर लीग में भी 174.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 421 रन जोड़े। मंधाना का यह पहला पुरस्कार है।
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.68 के औसत से 22 विकेट चटकाये थे। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में उन्होंने 21 विकेट झटके थे।