Watermelon and muskmelon drink

Watermelon And Muskmelon Drink Recipe

चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में आप इस बार घर पर आसानी से बनाए जा सकने वाले नए ड्रिंक्स ट्राई कर सकती हैं। देर किस बात की सूखे गले को तर करने के लिए आप घर में बनाएं वॉटर मेलन एंड मस्क ड्रिंक। इसे बनाना बहुत ही आसान है।

वॉटरमेलन ऐंड मस्क ड्रिंक की सामग्री

200 ग्राम तरबूज
100 ग्राम खरबूजा
1 नींबू
1/2 टेबलस्पून चाट मसाला
1/2 टेबलस्पून काला नमक
1/2 टेबलस्पून भुना पिसा जीरा
1 बोतल ड्रिंकिंग सोडा
2 बड़ी चम्मच शहद
5 से 6 पुदीना पत्ती
छोटा पीस अदरक
4-5 क्यूब बर्फ

वॉटरमेलन ऐंड मस्क ड्रिंक बनाने की वि​धि


Step 1

तरबूज और खरबूजे में चम्मच को गोल-गोल घुमाकर उसके बॉल्स निकाल लीजिए। बीज अलग जरूर कर लें।

Step 2

अब पुदीने की पत्तियां और अदरक के छोटे से टुकड़े को कूट लें।

Step 3

इसके बाद एक कांच का गिलास लें और उसमें कूटा हुआ पुदीना और अदरक डाल दें।

Step 4

इसके साथ ही तरबूज और खरबूज की बॉल्स को भी उसमें डाल दें। अब शहद, चाट मसाला, काला नमक और नींबू का रस डालें।

Step 5

इसके बाद सारी चीजों को मिलाएं। अब बर्फ का थोड़ा मोटा चूरा बनाकर ग्लास में डाल लें।

Step 6

आखिर में पीने वाला सोडा ग्लास में डालकर उसे अच्छे से मिलाएं। आपकी फ्रूट ड्रिंक सर्व करने के लिए तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *