अब जो देगा पार्टी फंड, उसे ही मिलेगा चुनाव में टिकट

अब जो देगा पार्टी फंड, उसे ही मिलेगा चुनाव में टिकट

अब जो देगा पार्टी फंड, उसे ही मिलेगा चुनाव में टिकट

हरियाणा में आने वाले समय में बकाया पार्टी फंड जमा न कराने वाले हुड्डा खेमे के वर्तमान और पूर्व सांसदों, विधायकों को टिकट से हाथ धोने पड़ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने सभी कांग्रेस दिग्गजों को पार्टी नियमों की समय रहते याद दिला दी है।

वित्तीय संकट से जूझ रही पार्टी कई दफा कांग्रेस दिग्गजों को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समिति की सिफारिशों के अनुसार सांसदों-विधायकों को एक माह का वेतन और पूर्व सांसदों-विधायकों को एक माह की पेंशन जमा कराने का आग्रह कर चुकी है, लेकिन वे तीन साल से आनाकानी कर रहे हैं। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तंवर ने कहा कि टिकट के लिए आवेदन से पहले सभी को नो ड्यूज की एनओसी पार्टी कार्यालय से लेनी अनिवार्य है। बिना फंड जमा कराए पार्टी टिकट मिलना मुश्किल है।

15 अक्तूबर तक चलेंगे संगठन चुनाव
कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 15 मई तक बनने वाले पार्टी के सदस्य और डेलीगेट ही चुनाव में भाग ले सकेंगे। प्रदेश महासचिव हरिओम कौशिक संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी बनाए गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों व प्रदेश के डेलीगेटों के चुनाव की प्रक्रिया 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच मुकम्मल की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *