गर्मियों के मौसम में शिमला घूमने जा रहे शहरवासियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हैली टैक्सी सर्विस शुरू की है। इससे जहां पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, वहीं समय की भी बचत होगी। चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से शिमला के लिए हैली टैक्सी सर्विस 4 जून से शुरू होगी।
चंडीगढ़ से 20 मिनट में लोग शिमला पहुंच जाएंगे। इसके लिए यात्रियों से 2999 रुपए किराया देना होगा। यह टैक्सी सर्विस लोगों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उपलब्ध करवाई जाएगी। हैली टैक्सी 20 सीटर होगी। इसका रिस्पांस अगर अच्छा रहा तो इसे सातों दिन भी शुरू किया जाएगा।
इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर दीपेश जोशी ने बताया कि हैली टैक्सी के तहत हैलीकॉप्टर सुबह 8 बजे शिमला के एयरपोर्ट जुब्बलहट्टी से चलेगा और 8.20 बजे चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। वहीं, चंडीगढ़ से यह सुबह 9 बजे उड़ान भरेगा और 9.20 बजे शिमला पहुंच जाएगा। इस टैक्सी का उद्घाटन 4 जून को हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे।