आईपीएल सीजन-11 के ओपनिंग मैच में पूर्व डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की ओपनिंग मैच में हालत खराब करने वाले तूफानी बल्लेबाज केदार जाधव ने पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सर्जरी कराई है। करीब दो महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद जाधव जल्द वापसी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए जाधव 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और फिर बाकी के मैचों में नहीं खेल पाए थे।
सर्जरी के बाद जाधव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अपनी सर्जरी के बारे में फैंस को जानकारी देने के लिए मैं काफी बेताब था। इन दिनों मैंने महसूस किया कि आप सब ही मेरी असली ताकत हैं। मैं मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए अब मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी।’
सर्जरी के बाद जाधव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अपनी सर्जरी के बारे में फैंस को जानकारी देने के लिए मैं काफी बेताब था। इन दिनों मैंने महसूस किया कि आप सब ही मेरी असली ताकत हैं। मैं मैदान पर दोबारा वापसी करने के लिए अब मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी।’
केदार जाधव को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल उनके लिए 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करना जरूरी होगा जिसके बाद ही वो चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। जाधव की नजर अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज पर टिकी हैं।
बता दें कि आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मुकाबले में जाधव ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसी मैच में एक शॉट खेलते वक्त उनके पैर में काफी इंजरी हो गई थी। इसके बाद भी जाधव ने मैदान नहीं छोड़ा और अपनी टीम को जीत के मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लिया।