Navjot singh Sidhu

आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी के बीच रोपवे परियोजना का रास्ता साफ: सिद्धू

पंजाब में खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब को हिमाचल प्रदेश में माता नैना देवी से जोडऩे वाली रोपवे परियोजना को मंजूरी मिल गई है। राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक बार इसकी शुरुआत होने पर रोपवे पंजाब और हिमाचल प्रदेश में न केवल पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि यह हिन्दू-सिख संबंधों को मजबूत करने का प्रतीक भी होगा। सिद्धू ने कहा कि इस मामले में दोनों राज्यों के बीच सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे लेकिन इसे 2014 में समाप्त कर दिया गया था। अब इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महीने नए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जो परियोजना की रफ्तार बढ़ाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए है और इसकी लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *