जानिए कैसे बनाएं आम पन्ना विद वोडका
कितने लोगों के लिए: 2
तैयारी का समय: 05 मिनट
पकाने का समय: 30 मिनट
टोटल टाइम: 35 मिनट
कठिनाई स्तर: आसान
गर्मियों में अक्सर लोग आम पन्ना पीते हैं लेकिन नैचुरल आम पन्ना में आप वोडका मिलाकर पार्टी के लिए बेहतरीन ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान है और आप इसे जब चाहे बनाकर पी सकते हैं।
आम पन्ना विद वोडका की सामग्री
60 ml (मिली.) वोडका
1 हरा आम
200 ml (मिली.) पानी
1 टी स्पून भुना जीरा
1 टी स्पून नमक
3 टी स्पून चीनी
आम पन्ना विद वोडका बनाने की विधि
1.एक पैन में हरा आम रखें, फिर उसमें पानी डालकर उबाल लें , अब इसमें से पानी निकालकर आम को छील लें।
2.बीज निकालें और चम्मच की मदद से आम का गूदा बना लें , इस गूंदे को एक गहरी कटोरी में रखें।
3.ऊपर से पानी,नमक, चीनी और जीरा डालें , तेज़ी से मिक्स करें, इसे ग्लास में डालकर ऊपर से वोडका डालें। बर्फ डालकर सर्व करें।
Key Ingredients: वोडका, हरा आम, पानी, भुना जीरा, नमक, चीनी