ईद के मौके पर गोमांस की बिक्री हो सकती
ईद पर भूलकर भी गोमांस की बिक्री न करें, वरना अंजाम भुगतना होगा। हरियाणा पुलिस सख्त है और अफसरों को भी कड़े निर्देश मिल गए हैं। मेवात में चल रहे बीफ बिरयानी के विवाद के चलते यह कदम उठाया गया है।
इसके तहत ईद के मौके पर बिरयानी पुलिसिंग की जाएगी, जिसमें मुस्लिम बहुल इलाके पुलिस की नजर में रहेंगे। ध्यान रखा जाएगा कि कहीं गोमांस की बिक्री न हो। मामले को लेकर हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला ने डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने सभी एसपी को कड़ी सुरक्षा करने और चप्पे चप्पे पर नजर रखने के आदेश दे दिए हैं।
मंगला ने पत्र में लिखा कि ईद के मौके पर गोमांस की बिक्री हो सकती है, जबकि हरियाणा में गोमांस की बिक्री बैन है। इसे लेकर कानून भी बनाया गया है। ऐसे में सुनिश्चित करना जरूरी है कि गोमांस न बिके। पत्र मिलते ही डीजीपी हरकत में आए और उन्होंने प्रदेश के सभी एसपी को अलर्ट कर दिया।