एकम हत्याकांड: बयान बदल रही है सीरत, अब लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी पुलिस
एकम सिंह ढिल्लों हत्याकांड में सच को सामने लाने के लिए पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी सीरत का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की तैयारी की है। जिला अदालत ने सोमवार को ही पुलिस से स्पष्ट कहा था कि यह मामला हाईप्रोफाइल है, इसकी जांच में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
वहीं, एकम के पिता जसपाल सिंह व भाई दर्शन सिंह बार-बार दावा कर रहे हैं कि अकेले सीरत ने एकम को नहीं मारा है, इसमें कई लोग शामिल हैं। सीरत पुलिस को गलत जानकारी दे रही है। इसके बाद पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की है।
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने भी लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने की तैयारियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही अदालत में अर्जी लगाई जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद यह कार्रवाई हो पाएगी।