अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले तीन दिन से लगातार घट रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शनिवार को भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कमी करें। एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में 2.34 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 76.96 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि बृहस्पतिवार को इसकी कीमत 78.79 डॉलर थी।
एक ही दिन में कच्चे तेल की कीमतों में 1.83 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 67.87 रुपये रही। इस आधार पर एक ही दिन में तेल कंपनियों को कच्चे तेल पर 124.20 रुपये प्रति बैरल की बचत हुई। 17 मई, 2018 को कच्चे तेल की कीमत 79.30 डॉलर प्रति बैरल थी। बीते कुछ दिन में यह रुपये की बेहतर स्थिति है। इससे भी कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ा है।
एक बैरल कच्चे तेल से क्या-क्या बनता है
एक बैरल = 159 लीटर
41.58 लीटर डीजल
75.60 लीटर पेट्रोल
15.12 लीटर जेट फ्यूल
शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 67.87 रुपये
‘पेट्रोल-डीजल की कीमत को नीचे लाने के लिए जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। तब तक सरकार इस समस्या के जल्द समाधान के लिए गहन मंथन कर रही है। इस हालात से उबरने के लिए हम रास्ता निकाल लेंगे।’ – धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम मंत्री
12 दिन में पेट्रोल में 3.20 रुपये और डीजल में 2.82 रुपये प्रति लीटर तेजी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन भी बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 36 पैसे के उछाल के साथ 77.83 रुपये, जबकि डीजल 22 पैसे महंगा होकर 68.75 रुपये प्रति लीटर रहा। शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की सबसे ज्यादा कीमतें महाराष्ट्र के परभणी में ही दर्ज की गईं, जबकि अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर में सबसे कम कीमत दर्ज की गई। शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 85.65 रुपये और डीजल 73.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। परभणी में पेट्रोल 87.64 रुपये, जबकि और डीजल 74.17 रुपये प्रति लीटर रही।
सबसे महंगा महाराष्ट्र के परभणी में और सबसे सस्ता अंडमान के पोर्टब्लेयर में
वहीं, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 64.42 रुपये, जबकि डीजल 67.06 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 80.47 रुपये और डीजल के दाम 71.30 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 80.80 रुपये और डीजल के दाम 72.58 रुपये प्रति लीटर रहे। पिछले 12 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 3.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.82 रुपये प्रति लीटर का उछाल आ चुका है।