सिटी के सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों तक के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उनकी बोर्ड परीक्षा से लेकर अन्य कोई भी उलझन व परेशानी चंद मिनटों में दूर की जाएगी। इसमें अनुभवी शिक्षक और काउंसलर अपनी सेवाएं देंगे। यह सुविधा शिक्षा विभाग यूटी की ओर से दी जा रही है, ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को समस्या का सामना नहीं करना पडे़। यूटी शिक्षा विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
10 फरवरी से शुरू होगी यह सेवा
सेवा 10 फरवरी से शुरू होगी। विद्यार्थी परीक्षा और परीक्षा पैटर्न संबंधी सवाल पूछ सकते हैं। इसमें सीबीएसई बोर्ड, हेल्पलाइन, ई-मेल आईडी एवं फोन नंबर मुहैया करवाए जाएंगे। यह सेवा सुबह 10 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। यह सेवा 15 अप्रैल तक खुली रहेगी।
मानसिक तनाव से गुजर रहे बच्चों की भी की जाएगी मदद
हेल्पलाइन नंबर पर स्कूली बच्चों के मानसिक तनाव को भी दूर किया जाएगा, जो परीक्षा की वजह से तनाव महसूस करते हैं। यहां विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इस प्रशिक्षित टीम में 16 काउंसलर शामिल किए गए हैं। हेल्पलाइन में किसी भी टीचर या स्कूल प्रिंसिपल से सीधे उनके मोबाइल पर संपर्क हो सकेगा।
हेल्पलाइन का नंबर स्कूल बोर्ड में होगा उपलब्ध
10 फरवरी से शुरू होने वाली इस सुविधा को जल्द स्कूल के नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा, ताकि सभी विद्यार्थी सुविधा का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें।
इनसे कर सकते हैं संपर्क
नाम विषय हेल्पलाइन नंबर
कमलेश पठानिया हिंदी 9478715323
रशपाल सिंह पंजाबी 9877824134
देवेंद्र सिंह गणित 9417302357
सुनीता शर्मा गणित 8427899810
संगीता छाबड़ा अंग्रेजी 9814733191
योगिता खन्ना अंग्रेजी 9780438475
ईडी खान अंग्रेजी 9779861199
जसजीत कौर साइंस 9417513655
ईशू गुप्ता साइंस 9463586943
कुलदीप सिंह फिजिक्स 9814183216
निनू राजवंशी केमिस्ट्री 9463656006
सोनिया इकोनॉमिक्स 9501004383
शालिनी कॉमर्स 9878571188
धीरजा सोशल स्टडी 8283835730
सुनीता कपूर (काउंसलर) – 8054158996 (9वीं और 10वीं क्लास)