खुद-अपनी-'चोटी-काटने'-वाली-16-वर्षीय-इस-छात्रा-की-कहानी-सुन-आप-को-भी-होगा-गर्व!

खुद अपनी ‘चोटी काटने’ वाली 16 वर्षीय इस छात्रा की कहानी सुन आप को भी होगा गर्व!

खुद अपनी ‘चोटी काटने’ वाली 16 वर्षीय इस छात्रा की कहानी सुन आप को भी होगा गर्व!

देश भर में फिलहाल महिलाओं और लड़कियों के बाल कटने की घटना ने दहशत फैला रखी है। इस बीच 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक ऐसी लड़की सामने आई है जिसने खुद ही अपना बाल काट कर ऐसा काम किया जिस पर उसके घरवालों सहित उसके स्कूल को भी फक्र है। 12वीं में पढ़ने वाली 16 साल की जिया मेहता को जैसे ही पता चला कि कैंसर से पीड़ित एक महिला के बाल झड़ रहे हैं और इसके चलते वह डिप्रेशन में हैं तभी जिया ने अपने बाल काटने का फैसला कर लिया। असल में जिया ने अपने बाल कैंसर से पीड़ित इस महिला को डोनेट करने का फैसला किया है। असल में मुंबई के कैंसर अस्पताल में कीमोथेरेपी करा रही इस महिला के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। इस वजह से महिला डिप्रेशन में चली गई। टीवी चैनल टाइम्स नॉउ के मुताबिक जिया को इंटरनेट के माध्यम से कैंसर पीड़ित इस महिला की परेशानी का पता चला। ये सुनते ही वो भावुक हो गईं और अपने 28 इंच लंबे बाल डोनेट करने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद जिया के लिए ये पता करना थोड़ा मुश्किल था कि आखिर इस महिला को मदद कैसे की जाए। तभी इंटरनेट सर्च के दौरान उन्हें पता चला कि मदद नामक एक एनजीओ कैंसर पीड़ित लोगों को विग उपलब्‍ध करवाने में मदद करती है। जिया ने फौरन उनसे संपर्क किया। एक स्कूल गोइंग लड़की होने के नाते अपने बाल कटवाने का फैसला जिया के लिए आसान नहीं था। उन्हें डर था कि गंजा देखकर उनके दोस्त और बाकी लोग न जाने कैसी प्रति‌क्रिया देंगे।
बाल कटवाने के बाद जब वो स्कूल पहुंची तो उनके दोस्त उन्हें देख कर चौंके और इसका कारण पूछने लगे। जब जिया ने पूरी कहानी बताई तो उनके दोस्तों ने उनके इस जज्बे को सलाम किया और टीचर्स को भी ये बात बताई जिसके बाद जिया के टीचर्स ने भी उनकी पीठ थपथपाई। जिया बताती हैं कि उन्हें आमिर खान की फिल्म दंगल से भी प्रेरणा मिली क्योंकि इस फिल्म में दोनों बहनें कुश्ती के लिए अपना बाल कटवाने का कठोर फैसला लेती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *