चंडीगढ़, (सुशील राज): पुलिस वीक के दौरान सैक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रैजुएट कालेज में आयोजित पुलिस की ओर से आयोजित रोड सेफ्टी अवेयरनैस-कम-कल्चर कार्यक्रम में कालेज स्टूडैंट्स को ट्रैफिक नियमों को लेकर अवेयर किया गया।
इस दौरान सड़क हादसे रोकने के लिए दो नाटक पेश किए गए। इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल ने गाना सुनाकर भी ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डी.आई.जी. डा. ओ.पी. मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में कालेज के प्रिंसीपल डा. जे.के. सहगल, वाइस प्रिंसीपल शशि वालिया और डीन दीपशिखा समेत 1200 स्टूडैंट्स मौजूद रहे।