गिरफ्तारी के बाद उसे देर रात एसटीएफ के एसपी
पंजाब में करोड़ों के ड्रग्स के कारोबार में एसटीएफ ने इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह के गनमैन व एएसआई अजायब सिंह को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई अजायब के पास से एसटीएफ ने पिस्तौल, 71 कारतूस और 1536 नशीली दवाइयां बरामद की है।
गिरफ्तारी के बाद उसे देर रात एसटीएफ के एसपी रािजंदर सिंह सोहल की अगुवाई में मोहाली की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। एसटीएफ को अनुमान है कि अजायब सिंह से पूछताछ में ड्रग्स के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को एसटीएफ की टीम ने सोमवार सुबह पांच बजे पुलिस लाइन जालंधर में इंदरजीत सिंह के सरकारी आवास पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके घर से करोड़ों की हेराइन, स्मैक समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे।
एसटीएफ के एआईजी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और नशा तस्करों के साथ उसके संबंध हैं।