जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली में होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शनों के लिए पाच एकड़ में रैली ग्राउड का निर्माण करवाया जाएगा। ये काम आगामी अक्तूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए जगह की तलाश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अगर ऐसा होता है, तो आने वाले समय में शहर धरनों और रैलियों से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ की तर्ज पर लाडरा के पास रैली ग्राउंड बनाने की तैयारी की है। रैली ग्राउड के लिए आने वालों लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग से लेकर सुलभ शौचालय का इंतजाम रहेगा। साथ ही ग्राउंड में एक कवर्ड मंच भी रहेगा। कुछ माह पूर्व हाईकोर्ट ने दोनों राज्यों को आदेश दिए थे कि कोई भी आदोलनकारी यदि आते हैं, तो उन्हें चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोका जाए। ऐसे में जब कोई यूनियन संघर्ष की राह पर चंडीगढ़ जाने के लिए आती है, तो उसे मोहाली में रोक लिया जाता है, लेकिन इससे शहर की हालत खराब हो जाती है। कई जगहों पर जाम की समस्या बन जाती है। इस कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसके अलावा कई बार आदोलनकारी दफ्तरों का घेराव कर देते हैं, जिससे सारा काम ठप हो जाता है। इससे सरकार का समय व पैसे दोनों का नुकसान होता है। ऐसे में सरकार ने जिला स्तर के अधिकारियों को आदेश दिए गए थे कि एक ऐसी जगह की निशानदेही की जाए, जहा पर रैली ग्राउंड बनाया जा सके। साइट की निशानदेही का काम जारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, उनकी तरफ से साइट की निशानदेही के लिए पुलिस की मदद भी ली जा रही है। ताकि पुलिस को भी बाद में स्थिति कंट्रोल करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। वहीं, प्रशासन की कोशिश यह है कि रैली ग्राउंड ऐसी जगह बनाया जाए, जहा से आम जनता की आवाजाही किसी भी तरीके से प्रभावित न हो। फेज-8 दशहरा ग्राउंड व अंब साहिब के पास होता है प्रोटेस्ट अब तक मोहाली में फेज-8 दशहरा ग्राउंड व अंब साहिब के पास संघर्ष करने वाली यूनियन जुटती है। इसके बाद चंडीगढ़ की तरफ कूच करते हैं। चंडीगढ़ सीमा पर पुलिस द्वारा उन्हें रोक लिया जाता है। वहीं, इसके चलते चंडीगढ़ से सीधा आने ट्रैफिक का समस्या आती है। लोगों को घूमकर जाना पड़ता है। एक आदमी की जा चुकी है जान जब विभिन्न मुलाजिम यूनियनों द्वारा संघर्ष किया जाता है, तो सड़कों पर बैरिकेड लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाता है। कुछ समय पहले एक हादसा हो गया था। जब रात को एक बाइक सवार बैरिकेड में घुस गया था। हादसे में उसकी टागें टूट गई थी। उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि जल्द ही मोहाली को रैली ग्राउड मिल जाएगा, जिसके बाद पुलिस को भी सुविधा होगी।