2000 Fines For Throwing Food Left Out Of Dhaba

चंडीगढ़ के ढाबे का बचा खाना फेंकने वाले पर 2000 का जुर्माना

नगर निगम की टीम ने चंडीगढ़ के एक ढाबे का बचा हुआ खाना फेंकते हुए एक व्यक्ति को पकड़कर, उस पर 2000 रुपये का जुर्माना किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले निगम की टीमें लगातार शहर के अलग-अलग सेक्टरों में दौरा कर रही हैं, ताकि अभियान के आड़े आने वालों पर शिकंजा कसे। निगम के जेई हरजीत ने अपनी टीम के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 से पहले निरीक्षण के दौरान देखा कि सेक्टर-24/25 डिवाइडिंग रोड के पास एक थ्री व्हीलर चालक पास की खाली जगह पर कुछ फेंकने जा रहा है।

टीम ने उसे तत्काल रोकते हुए जब पूछताछ की तो ऑटो में सवार व्यक्ति ने बताया कि चंडीगढ़ के एक ढाबे का बचा हुआ खाना, कटे हुए मीट का वेस्ट यहां फेंकने के लिए आया था। उससे पूछताछ में जब इस बात का खुलासा हुआ तो नगर निगम की टीम ने 2000 रुपये का जुर्माना कर, उस व्यक्ति को छोड़ दिया।

साथ ही कबूल किया कि अब वह कभी ऐसा काम नहीं करेगा। नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति कूड़ा कर्कट फेंकता या गंदगी फैलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ निगम की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *