चंडीगढ़ प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट ने वीरवार को गांवों में एग्रीकल्चर लैंड पर बने पांच शराब के ठेके सील कर दिया। पेरीफेरी कंट्रोल एक्ट की वायलेशन के चलते इन ठेकों को सील किया है।
इन ठेकों के मालिकों को 2 दिन पहले नोटिस भी जारी किए थे। ये ठेके किशनगढ़, रायपुर खुर्द, खुड्डा अलीशेर और सारंगपुर में बने हुए हैं। संपदा विभाग द्वारा 27 अप्रैल को प्रशासन द्वारा लाल डोरे के बाहर बने मकानों को गिराने के बाद ही यह मामला सामने आया था।
गांववासियों ने लाल डोरे के बाहर बने इन ठेकों का मुद्दा उठाया था। एक्साइज डिपार्टमैंट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि वह इन ठेकों को जल्द ही किसी अन्य जगह शिफ्ट कर देंगे।