Snatching Chandigarh

चंडीगढ़ः पुलिस की गश्त सुस्त, अपराधी चुस्त…एक के बाद एक वारदात

चंडीगढ़ पुलिस की गश्त सुस्त हुई नहीं कि अपराधी चुस्त हो गए। नतीजा, वे एक के बाद एक वारदात अंजाम दिए जाते हैं, अब चाहे दिन हो या रात। पिछले 10 दिनों में चंडीगढ़ में स्नैचिंग, छेड़छाड़, लूट और चोरी की वारदात में एकाएक इजाफा हुआ है। अपराधी सर्दी के कारण पुलिस की सुस्त पड़ी गश्त का फायदा उठाकर वारदात पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पिछले 10 दिनों में कार लूट के एक के बाद एक तीन मामले सामने आए हैं।

इनमें से एक केस में तो पुलिस ने दो दिन में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दो अन्य मामलों में पंजाब के गैंगस्टरों के शामिल होने की आशंका से पुलिस उन तक पहुंच पाने में नाकाम साबित हुई है। वहीं, पुलिस के अनुसार कैंबवाला में हुई कैब लूट के आरोपियों तक पुलिस पहुंच चुकी है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। दूसरी ओर, चेन स्नैचिंग के मामले सामने आने के बाद पुलिस ने भीड़भाड़ वाले एरिया में गश्त बढ़ाई तो अपराधियों ने रिहायशी इलाकों में वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया।

पिछले दिनों हुई चेन स्नैचिंग की अधिकतर वारदात रिहायशी इलाकों में ही हुई है। पुलिस ने इन मामलों में अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। महिलाओं और युवतियों का पीछा करने और उनसे छेड़छाड़ के मामलों की बात करें तो पीड़ित के तुरंत पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई करते हुए सभी मामलों में आरोपियों को मौके से या थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तार भी किया है।

वर्णिका कुंडू केस में पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत कार्रवाई से महिलाओं ने भी चुप रहने के बजाय पुलिस को शिकायत करना बेहतर समझा है। पिछले कुछ दिनों में ही एक के बाद एक ऐसे तीन बड़े मामले सामने आए हैं। हालांकि, इनमें पुलिस ने फौरन कार्रवाई की है। इसी का नतीजा है कि आरोपी फौरन पकड़े भी जा सके। उधर, सर्दियों में घरों और दुकानों में लूट के मामलों में भी एकाएक वृद्धि हुई है।

लोगों का कहना है कि सर्दियों में पुलिस की गश्त सुस्त पड़ने के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं। बीट पुलिस के सड़कों से नदारद होने का फायदा उठाकर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

छेड़छाड़ और पीछा करने के मामलों में आरोपियों को फौरन मौके से या थोड़ी देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट की वारदात के खुलासों के लिए पुलिस जुटी हुई है।जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। स्नैचिंग पर रोक के लिए टीमों को लगाया है। स्नैचरों की तलाश चल रही है। सभी थानों को स्नैचिंग प्रोन एरिया में गश्त तेज करने को कहा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *