जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया,
कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर शुक्रवार को गांव रामगढ़ के निकट ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) चंडीगढ़ के अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में फंसे परिवार के चारों सदस्यों को कार के दरवाजे काटकर बाहर निकाला और तत्काल लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 15 वर्षीय किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के सदस्य चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश शामली से काफी लोग कुरुक्षेत्र पहुंचे। बताया गया है कि चंडीगढ़ में एनआईसी के उपरोक्त अधिकारी मूल रूप से यूपी शामली के रहने वाले हैं और शुक्रवार सुबह वे शामली में अपने भाई विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण सिंघल के पास जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय संघ और भाजपा के नेता भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे हादसे में नीरज सिंघल, उनकी 45 वर्षीया पत्नी तनु सिंघल और 18 वर्षीय पुत्र नवल सिंघल की मौत हो गई, जबकि छोटा पुत्र निपुण सिंघल बुरी तरह से जख्मी हुआ है। एनआईसी चंडीगढ़ में अधिकारी नीरज सिंघल पुत्र कृष्ण कुमार मूल रूप से शामली (यूपी) के रहने वाले हैं और सिंघल परिवार चंडीगढ़ के सेक्टर 39 बी मकान नंबर 1433 ए में रह रहा था।