जीएसटी के लागू होते ही चंडीगढ़ की सड़कों पर आधी रात जश्न मनाया गया
एक देश, एक कर और एक बाजार की अवधारणा से प्रस्तावित किया गया जीएसटी देशभर में लागू कर दिया गया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल (घंटी) बजाकर इसको लॉन्च किया।
देश में जीएसटी के लागू होते ही चंडीगढ़ की सड़कों पर आधी रात जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाईंया दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बता दें जीएसटी की लॉन्चिंग के मौके पर संसद के सेंट्रल हॉल में तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलकर जीएसटी की घंटी को बजाकर नई कर व्यवस्था को देशभर में लागू कर दिया। जीएसटी की लॉन्चिंग के बाद राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कानून को गुड एंड सिंपल टैक्स कहा है।