राज्य के लोगों की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए मिलावटी खाने-पीने वाली वस्तुओं से निजात दिलाने और शुद्धता को यकीनी बनाने के लिए जिला सेहत अफसर डा. आर.एस. कंग के नेतृत्व में सेहत विभाग के अधिकारियों की तरफ से जीरकपुर स्थित गोपाल स्वीट्स पर चैकिंग की गई। जिसके दौरान खाने-पीने की चीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए।
इस संबंधित बातचीत करते डा. आर.एस. कंग ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर की हिदायतों पर खाने -पीने वाली चीजों की लगातार चैकिंग की जा रही है। इसी के अंतर्गत जीरकपुर के गोपाल स्वीट्स की चैकिंग की गई और सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरटरी भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को शुद्ध उत्पाद मुहैया करवाने को यकीनी बनाने के लिए रैस्टोरैंटों आदि में से भी लगातार दूध उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरटरी भेजे जा रहे हैं।