मोहाली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जब हाई अलर्ट जारी होता है तो जीरकपुर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी जाती है। हर संदिग्ध वाहन पर निगाह रखी जाती है लेकिन बुधवार रात को शहर की लाइफ लाइन अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर दौड़ती संदिग्ध नंबर पी.बी.बी.बी.बी-1 वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। जैसे ही खबर सोशल मीडिया पर फैली पुलिस सक्रिय हो गई। एस.एच.ओ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि गाड़ी की तलाश की जा रही है।
चार युवक थे गाड़ी में :
जीरकपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब गहरे हरे रंग की एक संदिग्ध नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी बेरोकटोक घूमती रही। गाड़ी की नंबर प्लेट पर ऐसा नंबर अंकित था, जो किसी भी आर.टी.ओ. दफ्तर में रजिस्टर्ड नहीं है और इस गाड़ी में चार युवक बेरोकटोक शहर में घूम रहे थे।
यह गाड़ी विभिन्न मॉल्स से लेकर शहर के प्रमुख इमारतों व होटल्स के पास भी काफी देर घूमती रही। इस दौरान कुछ लोगों ने जब गाड़ी रोकने की कोशिश की तो भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। आखिरकार सेठी ढाबे के पास जाम होने की वजह से चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी। जब चालक ने पूछताछ में कोई जवाब नहीं दिया और मौका मिलते ही गाड़ी लेकर निकल गया।