भारतीय क्रिकेटरों ने सोमवार को इंग्लैंड में अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। अभ्यास के दौरान दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कोहली एंड कंपनी के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। चीफ कोच रवि शास्त्री ने 18 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
अर्जुन पहले भी टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में भी गेंदबाजी की थी। अर्जुन का चयन जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम में हो चुका है। अर्जुन श्रीलंका दौरे में सिर्फ दो चार दिन मैचों में हिस्सा लेंगे।
वह पांच मैचों की वनडे सीरीज में शामिल नहीं हैं। अर्जुन को जल्द ही स्वदेश लौटना है क्योंकि श्रीलंका दौरे से पहले वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में डब्ल्यूवी रमन और सनत कुमार के मार्गदर्शन में अंडर-19 शिविर में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि विदेशी पिच पर टीम इंडिया के साथ अर्जुन की यह पहली प्रैक्टिस है। हालांकि इस पहले भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने अभ्यास के दौरान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की थी।
विदेशी मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेटरों के साथ प्रैक्टिस करने से अर्जुन को काफी फायदा होगा। इससे उन्हें कई तरह की नई चीजें सीखने को मिलेंगी। अर्जुन ने अभ्यास में रवि शास्त्री के साथ-साथ बॉलिंग कोच भारत अरुण से भी कई चीजें सीखी।