Indian Cricket Team

टीम इंडिया के पास वन-डे में नंबर-1 बनने का मौका, इंग्लैंड को इस अंतर से हराना होगा

टीम इंडिया के लिए 12 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज महत्वपूर्ण बन चुकी है। विराट सेना के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वन-डे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का शानदार मौका है। अगली स्लाइड में जानिए नंबर-1 बनने के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड को किस अंतर से हराना होगा।

‘विराट ब्रिगेड’ को वन-डे रैंकिंग में नंबर-1 बनने के लिए इंग्लैंड का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने की जरूरत है। अगर मेन इन ब्लू इंग्लैंड का उसके घर में क्लीन स्वीप करती है तो आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगी और इंग्लिश टीम को शीर्ष से खिसका देगी।

बता दें कि टीम इंडिया इस समय वन-डे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वन-डे मैच नॉटिंघम में गुरुवार को खेला जाएगा। याद हो कि टीम इंडिया ने हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।

आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक टीम इंडिया को इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा। वहीं इंग्लैंड अगर इसी अंतर से जीत दर्ज करता है, तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगा। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा।

इस बीच जिम्बाब्वे 5 मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। यह मैच 13 से 22 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। उधर, वेस्टइंडीज 22 से 28 जुलाई के बीच बांग्लादेश के खिलाफ तीन वन-डे खेलेगा। श्रीलंका 29 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 5 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा, जबकि नीदरलैंड्स अपनी सरजमीं पर नेपाल के खिलाफ दो वन-डे खेलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *