Chennai Super Kings

ट्रॉफी लेने के बाद CSK के कप्तान एमएस धोनी बोले- शेन वॉटसन को ऐसा करने से मना किया था

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने 179 रन का लक्ष्य 9 गेंदें शेष रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने 117* धुआंधार शतक जमाया और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। मैच के बाद कप्तान धोनी ने वॉटसन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

वॉटसन के बारे में बात करते हुए ‘कैप्टन कूल’ ने कहा कि हमने उन्हें डाइव लगाने से रोका था नहीं तो वह चोटिल हो सकते थे। वॉटसन ने आईपीएल 2018 में दो शतक जमाए और वह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे। धोनी ने कहा कि जब आप फाइनल में पहुंचते हो तो हर कोई अपनी भूमिका को समझता है। जब आप फील्डिंग करते हो तो आपको अपनी रणनीति के अनुसार सामंजस्य बैठाना पड़ता है। हमारे बल्लेबाज अपनी शैली से परिचित हैं। अगर किसी को यह मुश्किल लगता तो अगले बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होता।

बकौल धोनी, ‘हमें पता था कि उनकी टीम में भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं, जो बल्लेबाज को दबाव में लाना जानते हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही। लेकिन हमें विश्वास था कि बीच के ओवरों में हम अच्छे रन जुटा सकते हैं।’

वहीं सनराइजर्स के कप्तान केन विलिमयसन ने हार पर निराशा जताई, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने वॉटसन की जमकर तारीफ भी की। विलियमसन ने कहा, ‘हमें लग रहा था कि चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन शेन वॉटसन की तारीफ करना होगी। मैं चेन्नई को बधाई देता हूं। यह निराशाजनक है क्योंकि हमने सत्र में अधिकतर समय अच्छा प्रदर्शन किया।’

विलियमसन ने साथ ही कहा, ‘हमने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए। हम खिताब नहीं जीत सके, लेकिन कई सकारात्मक पहलू हमारे साथ जुड़े। प्रत्येक टीम संतुलन स्थापित करने की कोशिश करती है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण था जो हमारे लिए बहुत मजबूत पक्ष था।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *