डड्डूमाजरा-डंपिंग-ग्राउंड-में-फिर-लगी-आग,-आसपास-के-लोगों-का-जीना-हुआ-मुश्किल

डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में फिर लगी आग, आसपास के लोगों का जीना हुआ मुश्किल

डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में फिर लगी आग, आसपास के लोगों का जीना हुआ मुश्किल
डड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में 15 दिन बाद फिर आग लग गई। इस कारण कॉलोनी के बाशिंदों के अलावा आसपास के लोगोें को धुएं के कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। धुएं से आंखों में जलन और सांस लेने जैसी दिक्कतें आईं। शनिवार रात को आग लगी। रविवार सुबह से शाम तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

आग लगने की सूचना पर ज्वाइंट कमिश्नर मनोज खत्री सुबह ही डंपिंग ग्राउंड पहुंच गए थे, जबकि मेयर आशा जसवाल और वार्ड पार्षद फरमिला देवी ने भी दोपहर को स्थिति का जायजा लिया। दमकल कर्मियों के अनुसार 15 दिन पहले डंपिंग ग्राउंड में दूसरी जगह पर आग लगी थी। इससे पहले दमकल विभाग ने 72 घंटे के आपरेशन के बाद आग पर काबू पाया था। पिछली बार निगम ने यहां पर एक हजार ट्रक मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया था।

हर निगम चुनाव में डंपिंग ग्राउंड को यहां से शिफ्ट करने का मुद्दा उठता है, लेकिन चुनाव के बाद इसका कुछ नहीं होता। डड्डूमाजरा कॉलोनी और गांव के लोग लंबे समय से यहां से डंपिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *