मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘तितली’ को लेकर आगाह किया है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. एम. महापात्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में ‘तितली’ अगले 24 घंटों में और मजबूत होगा जिसके बाद यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। फिलहाल अरब सागर में ‘लूबान’ का असर देखा जा रहा है जबकि पूर्वी तट पर तितली को लेकर लोग आशंकित हैं।
दोनों ही चक्रवाती तूफानों की ताकत बराबर बताई जा रही है।फिलहाल मछुआरों को समुद्र के भीतर नहीं जाने की हिदायत दी गई है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर साइक्लोन से निपटने के लिए अनुमानित इलाकों में तैयारी शुरू कर दी गई है। इस चक्रवाती तूफान से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार का कुछ हिस्सा और उत्तर पूर्वी राज्यों पर सबसे अधिक असर होगा। साथ ही बंगलादेश में भी यह चक्रवाती तूफान जबरदस्त तबाही मचा सकता है।
इस दौरान 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। साइक्लोन के असर से बिहार और यू.पी. जैसे राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। 8 साल बाद यह पहली बार है जब भारत के पूर्वी और पश्चिमी समुद्र तटों पर एक साथ अलर्ट जारी किया गया है।