अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने गंभीर विषय को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा। जिसे न केवल दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा। लेकिन अब फिल्म की तारीफ दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स ने की है।
बिल गेट्स ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ न्यूली मैरिड कपल पर आधारित एक बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है। जिसमें दर्शकों को भारत में स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों को दिखाया गया है।’ बिल गेट्स ने ये ट्वीट ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के एक आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखी।
ये फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। ये फिल्म 18 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर महज कुछ ही दिनों में 216.58 करोड़ की कमाई कर डाली।
आपको बता दें ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। जिसमें ये दर्शाया गया है गांव में टॉयलेट न होने पर महिलाओं को क्या क्या समस्याएं होती हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर थे।