Court Marriage

दुल्हन के नाम 2 लाख की एफ.डी. करवाए दूल्हा: हाईकोर्ट

विवाह कर सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंचे दूल्हा-दुल्हन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने होशियारपुर के एसपी को जोड़े को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए है। हालांकि दूल्हन के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दूल्हे को आदेश दिए कि वह अपनी पत्नी के नाम नैशनलाइज बैंक में 2 लाख की एफ.डी. करवाए। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए होशियारपुर के एक प्रेमी जोड़े ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से उचित सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील की थी। याची ने कहा था कि वे दोनों बालिग है और शादी कर चुके है, लेकिन घरवाले शादी के खिलाफ हैं। ऐसे में याचिकाकर्ताओं ने एसपी होशियारपुर को एक रिप्रेजेंटेशन देकर सुरक्षा की मांग की थी।

इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो याची ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने केस का निपटारा करते हुए एसपी होशियारपुर को याची की रिप्रेजेंटेशन पर फैसला लेने और आवश्यकता पडऩे पर उचित सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि दूल्हा-दूल्हन दोनों कोर्ट में मौजूद है और ऐसे में लडक़ा बताए कि वह लडक़ी का पोषण करने और उसे खुश रखने में सक्षम है या नहीं। याची द्वारा हां किए जाने पर हाईकोर्ट ने दूल्हे से पूछा कि क्या वह दूल्हन के नाम 2 लाख रूपए की एफ.डी. करवाने के लिए तैयार है। इस पर दूल्हे ने कुछ समय मांगा। हालांकि कोर्ट ने तीन माह का समय देते हुए एफ.डी. करवाने इसकी प्रति हाईकोर्ट में सौंपने के आदेश दिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *