BADALS

धमकी को लेकर बादल पिता-पुत्र को मिलेगी पूर्ण सुरक्षा: कैप्टन

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार बादलों के जीवन को बढ़े हुए खतरे को देखते हुए पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने आज मोहाली के सैक्टर 68 में 31.29 करोड़ की लागत से 3.25 एकड़ जमीन पर बने नए विजीलैंस भवन का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के जीवन को खतरे का उन्होंने संज्ञान लिया है तथा इस संबंध में आई रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार बादल पिता-पुत्र दोनों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी। उल्लेखनीय है कि कल यू.पी. में कुछ आपराधिक लोग पकड़े गए थे, जिनसे खुलासा हुआ था कि बादलों पर हमला किया जाना था।

किसानों से हमदर्दी पर कानून के आगे विवश हूं

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों को देखते हुए राज्य में धान की पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रहे केसों के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। सरकार कानून के अनुसार विवश है तथा साथ ही उनकी किसानों की समस्या के साथ हमदर्दी भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *