ध्यान दें: आज से सेक्टर-26 मंडी एंट्री गेट पर लगेगा पार्किंग शुल्क
सेक्टर-26 मंडी में मंगलवार से सिंगल पार्किंग सिस्टम लागू हो जाएगा। अब एंट्री प्वाइंट पर ही पर्ची काटी जाएगी। मार्केट कमेटी का दावा है कि नए सिस्टम से सड़क पर जाम नहीं लगेगा और सड़क किनारे नो पार्किंग पर वाहन पार्क नहीं होगा।
ऐसा होने पर ठेकेदार की जिम्मेवारी तय होगी। इसके साथ ही पूरी मंडी में वन वे लागू होगा। इसके लिए मंडी की सभी 5 पेड पार्किग में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मार्केट कमेटी के सचिव राजेंद्र कुमार का कहना है कि ओवरचार्जिग होने पर कार्रवाई भी की जाएगी। उनका कहना है कि इससे मंडी के भीतर जाम समाप्त होगा। दोपहिया वाहन और साइकिल चालक से दो, कार से 5, थ्री व्हीलर से 30 और कामर्शियल ट्रक से पार्किंग शुल्क का 50 रुपये चार्ज किया जाएगा।