नो हॉर्न वॉकाथन में दौड़े शहरवासी, बताए ध्वनि प्रदूषण के नुकसान
सुखना लेक पर आयोजित नो हॉर्न वॉकाथन में सैकड़ों शहरवासियों ने हिस्सा लिया। लेक पर एसएसपी ईश सिंघल ने वॉकाथन को फ्लैग ऑफ किया और खुद भी आखिरी प्वाइंट तक गए। नेशनल इनिशिएटिव फॉर सेफ साउंड (एनआइएसएस), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब और अमर उजाला के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस वॉकाथन में शहर के करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया और ध्वनि प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
26 अप्रैल को इंटरनेशनल नॉइस अवेयरनेस डे मनाया जाता है और नो हॉर्न डे भी इसी का हिस्सा है। इसी सीरीज में एनआइएस, आईएमए, अमर उजाला व अन्य संस्थाओं के सहयोग से शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
वहीं वॉकाथन में आईएमए के प्रधान डॉ. अजय अग्रवाल, डिप्टी एमएस डॉ. जी देवान, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बलजिंद्र बिट्टूू और रोटरी क्लब प्रधान नीनू विज समेत सैकड़ों लोग वॉकाथन में सहयोगी रहे।
कान जांच शिविर आज
सोमवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन में फ्री कान जांच शिविर लगाया जाएगा। एनआइएसएस चंडीगढ़ के चेयरमैन डॉ. रमन अबरोल ने बताया कि कैंप मेें शहर के जाने-माने कान विशेषज्ञ सुबह 11 से दो बजे तक लोगों के कान की जांच करेंगे।