सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग सितंबर से शूरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इसके अधिकतर हिस्से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में फिल्माए जाएंगे। यह फिल्म नोएडा के एक पुलिसकर्मी की कहानी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी असली घटना से प्रेरित है। यही वजह है कि मेकर्स ने इसे खास बनाने के लिए सेट की जगह लोकेशन पर शूटिंग का फैसला किया।
इससे पहले आई ‘दबंग’ सीरीज की दोनों फिल्मों की कहानी भी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई थीं। फिल्म ‘दबंग’ का लीड कैरेक्टर लालगंज में पदस्थापित था, तो वहीं ‘दबंग 2’ में चुलबुल पांडेय कानपुर में सेवा दे रहे थे। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की शूटिंग महाराष्ट्र में तैयार किए गए सेट पर की गई। यह पहला मौका है जब इस सुपरहिट ‘कॉप सीरीज’ को असल लोकेशन पर फिल्माया जाएगा।
वेबसाइट ‘पीपिंगमून’ की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘दबंग 3′ के जरिए सलमान खान एक और स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म से मशहूर फिल्म मेकर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं,साकिब सलीम फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाते दिखेंगे। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सलमान खान फिलहाल देश से बाहर,’दबंग टूर’ पर हैं। वापस लौटते ही वह फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे। वह दो-दो फिल्मों-‘दबंग-3’ और ‘भारत’ की शूटिंग एक साथ करेंगे। फिल्म ‘भारत’ से जहां प्रियंका चोपड़ा कमबैक कर रही हैं, वहीं ‘दबंग-3’ में सोनाक्षी सिन्हा का होना लगभग तय माना जा रहा है।
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ अगले साल रिलीज होगी। पहले इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी थी। मगर फिल्म की शूटिंग में देरी की वजह से अब इसके अप्रैल 2019 में रिलीज होने की खबर है। वहीं सलमान खान की दूसरी फिल्म ‘भारत’ जून 2019 को रिलीज हो सकती है।