बलात्कारी राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की आज पंचकूला CJM की कोर्ट में पेशी हुई। अंबाला जेल से हनीप्रीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचकूला कोर्ट में पेश हुई। जहां कोर्ट ने हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए अौर बढ़ा दी है। अब हनीप्रीत की 1 दिसंबर को पेशी होगी। हनीप्रीत पंचकूला में हुई हिंसा की आरोपी है। पुलिस राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद हिंसा भड़काने वालों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। अंबाला जेल में हनीप्रीत, सुखदीप के साथ हिंसा के अन्य आरोपी भी बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वियों से रेप मामले में दोषी करार देने के बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला में खूब तोड़फोड़ अौर आगजनी की थी। वहीं इस मामले में हनीप्रीत का भी हाथ था। पंचकूला में दंगा भड़काने के लिए सिरसा डेरे में 17 अगस्त की रात को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में 45 सदस्यीय कमेटी के 20 मेंबर मौजूद थे। मीटिंग खुद हनीप्रीत ने ली थी। आदित्य इंसां और गोपाल इंसां इसमें मौजूद थे। 17 अगस्त की रात इन सबकी मोबाइल लोकेशन यहीं की मिली है। इस मीटिंग में ही तय किया गया था कि डेरा चीफ गुरमीत सिंह को कोर्ट साध्वी रेप केस में दोषी करार देती है तो पंचकूला में दंगा कैसे भड़काना है। एसआईटी के मुताबिक, ये बातें हनीप्रीत ने पुलिस पूछताछ में भी मानी है। अब मोबाइल लोकेशन डेरे के अंदर की मिलने से केस को मजबूती मिली है।