पीयू में फीस रोलबैक से कोर कमेटी का इंकार, बरकरार रहेगी रार

पीयू में फीस रोलबैक से कोर कमेटी का इंकार, बरकरार रहेगी रार

पीयू में फीस रोलबैक से कोर कमेटी का इंकार, बरकरार रहेगी रार

पंजाब यूनिवर्सिटी में वीरवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में फीस वृद्धि मसले पर चर्चा तो जरूर हुई लेकिन इसे वापस लेने से कमेटी ने साफ इंकार कर दिया है। उधर, छात्र संगठनों का कहना है फीस वृद्धि वापस नहीं लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में वीसी अरुण ग्रोवर, पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, पूर्व कैबिनेट मंत्री पवन बंसल, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, प्रोफेसर रौनकी राम, पूर्व वीसी आरपी बाम्बा, छात्र नेता निशांत कौशल, करण रंधावा, आशिक, अमित कौशिक, साहिल कंबोज, सुमित इत्यादि उपस्थित रहे।

वीसी ने बताईं आर्थिक मजबूरियां
कोर कमेटी की बैठक में वीसी ग्रोवर ने सभी सदस्यों के समक्ष पंजाब के वित्तमंत्री और यूजीसी के अफसरों के साथ हुई बैठक का ब्योरा रखा। साथ ही पीयू के आय और व्यय की स्थिति से भी अवगत करवाया। वीसी ने कहा कि फीस वृद्धि पूरी तरह से रोलबैक नहीं हो सकती। लेकिन जरूरतमंद छात्रों की फीस में छूट प्रावधान पर विचार किया जाएगा।

वीसी ने बताया कि पीयू अपनी अतिरिक्त आय बढ़ाने व खर्च कम करने में पूरी तरह जुटी है। उधर, छात्रों ने भी कमेटी के सामने फीस वृद्धि वापस करने की मांग रखी और कमेटी को पीयू को अपने खर्च कम करने के सुझाव भी दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *