पुलिस में 4 हज़ार पदों पर होने वाली है भर्तियां, आवेदन करने के लिए रहें तैयार
बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का खास मौका हाथ आने वाला है। पुलिस में 4 हज़ार पद भरने की तैयारी हो रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में सभी रैंकों के 4000 मौजूदा पद भरने के लिए शीघ्र कदम उठाने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि हर साल 2000 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती, उन पदों पर की जाए जो पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से खाली हो जाते हैं।
गृह और पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में सभी पदों को प्राथमिकता के आधार पर निरंतर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। पुलिस कर्मचारियों की कमी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के पद भरने के मामले में देरी नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को बदलकर इस विभाग में बड़े सुधारों का आरंभ किया है।