पूरा बॉर्डर सील, फिर कैसे हनीप्रीत नेपाल पहुंच गई

पूरा बॉर्डर सील, फिर कैसे हनीप्रीत नेपाल पहुंच गई

पूरा बॉर्डर सील, फिर कैसे हनीप्रीत नेपाल पहुंच गई

पूरा बॉर्डर सील, फिर कैसे हनीप्रीत नेपाल पहुंच गई
हरियाणा पुलिस ऐसे समय में नेपाल के बॉर्डर एरिया से सटे बिहार के जिलों में छापेमारी कर रही है। जबकि नेपाल में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी बॉर्डर एरिया दो दिन से सील है। इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग चल रही है। ऐसे में अगर हनीप्रीत नेपाल गई है, तो वह वहां से दूसरे देश में कूच कर गई होगी।

पहले सतर्कता दिखाई होती तो न भटकती पांच राज्यों की पुलिस
पुलिस पंचकूला में हिंसा के तुरंत बाद सतर्कता दिखाते हुए हनीप्रीत को गिरफ्तार कर सकती थी। लेकिन हरियाणा पुलिस की लापरवाही के कारण पांच राज्यों की पुलिस हनीप्रीत की खाक छान रही है। उसकी तलाश में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी व बिहार की पुलिस को भटकना पड़ रहा है।

डीजीपी बीएस संधू ने कहा-‘आई डोंट्स थिंक’
जब हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू से पूछा कि क्या हरियाणा पुलिस बिहार में हनीप्रीत की तलाश में गई है। तो उन्होंने तीन शब्दों में ‘आई डोंट्स थिंक’ यानी उन्हें नहीं लगता कि पुलिस बिहार गई है, कहकर टाल दिया। वहीं जब पुलिस कमिश्नर एएस चावला से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने नोट एट प्रेजेंट का मैसेज भेजा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *