शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पैट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कैप्टन सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी दोगली नीति त्यागे और प्रति लीटर 10 रुपए की कटौती करे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र को तत्काल निर्देश देने चाहिएं कि आंध्र प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर पैट्रो पदार्थों पर वैट और सरचार्ज घटाया जाए। पंजाब में पैट्रो पदार्थों की कीमतें उत्तरी भारत में सबसे अधिक व देशभर में तीसरे नंबर पर हैं।कांग्रेसी की दोगली भाषा का भंडाफोड़ करते हुए बादल ने कहा कि राज्य सरकार पैट्रोल व डीजल पर क्रमश: 23 व 11 रुपए प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है।
इसके अलावा केंद्र की ओर से पैट्रो पदार्थों पर वसूले जा रहे टैक्स से 42 फीसदी टैक्स राज्य के खाते में राज्य सरकार वापस ले रही है जिससे पैट्रो पदार्थों पर टैक्सों के रूप में सलाना कमाई 5800 करोड़ बनती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य बंद हैं।