बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
सांसद किरण खेर ने शहर में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है। खासकर महिलाओं के साथ हो रहीं वारदातों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि रात में लड़कियों को घूमने से रोकने के बजाय लड़कों के घूमने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। रात में आवारा घूमते लड़के ही घिनौनी वारदातें करते हैं।
खेर वीरवार को सेक्टर-49 स्थित सिविल डिस्पेंसरी के उद्घाटन के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर की चारदीवारी में रखना गलत है। खेर ने कहा ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा किशोरी से दुष्कर्म के मामले ने पूरे समाज को शर्मसार किया है।
जब खेर से सवाल किया गया कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है। दूसरी ओर इस प्रकार की घटना होने से लोगों में सरकार के प्रति किस प्रकार का संदेश जाएगा। इस पर खेर ने कहा कि लोगों की छोटी सोच व मानसिकता ही इस प्रकार की घटना को अंजाम देती है। अगर समाज में बहू-बेटियों को सुरक्षित रखना है, तो लोगों को अपनी सोच व मानसिकता को बदलना होगा