‘मुझे बर्ड्स फोटोग्राफी का शौक’
IIT-JEE की परीक्षा में सर्वेश देश में टॉपर बने तो आशीष बाइकर ने सातवां स्थान हासिल किया है। एक बार फिर सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय के स्टूडेंट्स ने पढ़ाई में परचम लहराया है। सीबीएसई में बेहतरीन अंक हासिल करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) जेईई एडवांस में पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय के सर्वेश देश में टॉपर बने तो आशीष बाइकर ने सातवां स्थान हासिल किया है। आशीष बाइकर के पिता कर्नल श्रीकांत बाइकर और मम्मी कर्नल मीनाक्षी आर्मी में डॉक्टर हैं। हाल ही में लखनऊ शिफ्ट हुए हैं।
‘मुझे बर्ड्स फोटोग्राफी का शौक’
आशीष बाइकर
बकौल आशीष वह रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करता था। लेकिन शुरू से मुझे बर्ड्स फोटोग्राफी का शौक रहा। खाली वक्त में फोटोग्राफी और चिड़ियों के बीच वक्त बिताना आशीष का शौक है। आशीष की बहन भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जिनसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
आशीष ने इस सफलता का श्रेय स्कूल टीचर्स और कोचिंग को दिया, जिन्होंने हर वक्त किसी भी मुश्किल सवाल को आसान बनाने में मदद की। बकौल आशीष टॉपर बनना बेहद मुश्किल है, लेकिन अगर इरादे बुलंद हों तो मंजिल हासिल करना आसान है।