मोहाली में किंग्स इलैवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दर्शकों के स्टेडियम में घुसने को लेकर गेट नंबर-4, 6 और 14 में खूब धक्का-मुक्की हुई।
भीड़ होने से स्टेडियम में प्रवेश करने को लेकर लाइनों में लगे दर्शकों का गुस्सा तब समय फूटा, जब मैच शुरू होते ही 8 बजे गेट बंद कर दिए और 8.40 पर जब दोबारा गेट खोले गए तो दर्शक अंदर घुसने लगे। कई दर्शक दीवारें फांदने लगे। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने को हल्की-फुल्की लाठी चलाई। पुलिस ने 9 बजे गेटों को बंद कर दिया और कई दर्शक टिकट होने के बावजूद स्टेडियम के बाहर नारेबाजी करते रहे।
बच्चा हुआ बेहोश :
भीड़ के बीच एक बच्चा बेहोश हो गया। जिसे एमबुलैंस में अस्पताल ले जाया गया। बच्चा काफी देर से लाइन में खड़ा हुआ था और स्टेडियम के अंदर जाने का इंतजार करते-करते बेहोश हो गया।
जब दर्शकों में अंदर जाने के लिए धक्कामुक्की हो रही थी तो उसी दौरान एक पर्स चोरी हो गया। पर्स चोरी होने के बाद एक व्यक्ति यह कहते हुए रो रहा था कि उसे न तो अंदर जाने को मिला और पर्स भी चोरी हो गया।