साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जल्द पूछताछ के लिए सिरसा लाया जाएगा। डेरा मुखी के अलावा सिरसा पुलिस ने अंबाला जेल में कैद हनीप्रीत को भी सिरसा लाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बुधवार को सिरसा पुलिस की ओर से सीजेएम कोर्ट में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत का प्रोडक्शन वारंट लेने के लिए अर्जी दाखिल की गई। वीरवार को इस अर्जी पर सुनवाई हुई
शहर थाना पुलिस ने अदालत को बताया कि सिरसा हिंसा मामले की जांच के सिलसिले में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत इंसां से पूछताछ करनी जरूरी है। इनकी निशादेही पर हिंसा से जुडे़ कई सबूत भी हासिल करने हैं। हिंसा की साजिश 17 से 22 अगस्त 2017 तक डेरा सच्चा सौदा में रची गई और साजिश की योजना बनाने में डेरा मुखी और हनीप्रीत इंसां शामिल थी।
इस साजिश के तहत सिरसा और पंचकूला में सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा फैली। हिंसा में शामिल रहे काफी आरोपियों से पूछताछ और जांच करने पर साजिश में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत की बड़ी भूमिका का पता चला है। इसलिए दोनों आरोपियों से पूछताछ करना बेहद जरूरी है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम सिंह ने दमदार ढंग से पुलिस का पक्ष अदालत समक्ष रखा। पक्ष जानने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। शुक्रवार को अदालत प्रोडक्शन वारंट जारी करने की अर्जी पर फैसला सुनाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अगर शुक्रवार को अदालत गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत का प्रोडक्शन वारंट जारी कर देती है तो दोनों आरोपियों को सिरसा लाकर पूछताछ करने का रास्ता साफ हो जाएगा। गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और हनीप्रीत अंबाला जेल में। पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर सुनारिया और अंबाला जेल में जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिगत कोई समस्या नहीं रही तो मंगलवार तक दोनों आरोपियों को सिरसा अदालत में पेश कर पुलिस इन्हें अपनी हिरासत में लेगी। डेरा मुखी और हनीप्रीत को रिमांड में लेकर इन दोनों से डेरा सच्चा सौदा में जाकर साजिश की निशानदेही करवाएगी।
डेरा में हुई घंटों पूछताछ
पीए राकेश और सिपाही कर्मजीत से डेरा में हुई घंटों पूछताछ
हनीप्रीत के पीए राकेश और पंजाब पुलिस के सिपाही कर्मजीत को रिमांड के दूसरे दिन पुलिस डेरा सच्चा सौदा में लेकर गई। राकेश और कर्मजीत सिंह हिंसा मामले से जुडे़ जांच अधिकारियों को डेरा में उस जगह लेकर गए जहां पर हिंसा की साजिश रची गई थी। दोनों आरोपियों ने पुलिस को उन सभी जगहों की निशानदेही करवाई जहां अनुयायियों को छह दिनों तक भड़काऊ भाषण दिए गए। घंटो की पूछताछ और निशानदेही के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने नक्शा तैयार किया।
गौरतलब है कि 25 अगस्त 2017 की दोपहर पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने जैसे ही साध्वी रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया तो सिरसा में हिंसा भड़क गई। हजारों डेरा अनुयायी हाथों में हथियार व पेट्रोल बम लेकर सिरसा शहर की ओर बढ़ने लगे। डेरा अनुयायियों ने गांव बेगू में बिजली घर को आग लगाने के बाद सिरसा के वीटा मिल्क प्लांट में पेट्रोल बम फेंककर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद जगदम्बे पेपर मील के पास डेरा अनुयायियों ने सुरक्षा बलों पर हमला करते हुए उन पर फायरिंग की। जवाब में दंगा विरोधी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। दंगा विरोधी कार्रवाई में छह उपद्रवियों की गोली लगने से मौत हो गई।
हिंसा मामले में सिरसा पुलिस 100 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। हिंसा की साजिश में शामिल आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर सिरसा लाकर पूछताछ और निशानदेही करवा रही है। सिरसा एसआईटी इंचार्ज डीएसपी अजय शर्मा का कहना है कि हनीप्रीत का पीए राकेश व पंजाब पुलिस के सिपाही कर्मजीत सिंह को शुक्रवार दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।
प्रोडेक्शन वारंट मांगा गया है
अदालत में प्रोडक्शन वारंट की अर्जी लगाई गई है। 25 अगस्त 2017 को सिरसा में हुई हिंसा मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी जरूरी है। अदालत में पुलिस की ओर से अर्जी पर अपना पक्ष रखा गया है। अदालत आज शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट की अर्जी पर अपना फैसला सुनाएगी।
-इंस्पेक्टर राम सिंह, जांच अधिकारी एवं एचएचओ सिटी सिरसा।
डॉ. नैन के घरवालों ने मांगी 48 घंटे की मोहलत
डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पीआर नैन अभी तक लापता हैं। एसआईटी की टीम ने लगातार डॉ. नैन को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर रही है। डॉ. पीआर नैन के घरवालों ने वीरवार को एसआईटी से दो दिन का समय मांगा। घरवालों ने एसआईटी से कहा कि वे दो दिनों के अंदर डॉ. नैन को एसआईटी इंचार्ज समक्ष पेश कर देंगे। एसआईटी इंचार्ज डीएसपी अजय शर्मा का कहना है कि घरवालों के कहने पर एसआईटी ने दो दिन की मोहलत दी है। अगर दो दिन तक डॉ. नैन एसआईटी समक्ष पेश नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।