बॉल टेंपरिग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक ऐसा मजेदार कमेंट किया है, जिसके सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइये जानते हैं वॉर्नर ने कप्तान कोहली को ऐसा क्या कहाः
दरअसल, विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में व्यायाम करते हुए एक फोटो शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आज के सत्र में बॉडी के निचले हिस्से को मजबूत करने के लिए बहुत सारा बैंड वॉक शामिल था। इसके साथ लैट्रल बैंड वॉ, मॉन्सटर बैंड वॉक और इसके बाद ट्रेडमिल पर 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से 80 मीटर x 12 रेपेटिशंस की तेजी से लंबे लंबे कदम रखे। हर कदम के बीच 15 सेकेंड्स का ब्रेक लिया। इसके बाद 12 के दो सेट मारे। दिन को शुरुआत करने का यह एक अच्छा रास्ता है।’
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली के इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन लोगों ने लाइक और 6 हजार से ज्यादा लोगों इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। इस पोस्ट को विराट के भारतीय फैंस ने तो पसंद किया ही। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर भी इस फोटो को देख अपनेआप को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए। वह इस पिक को देख काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘पैर चुस्त-दुरुस्त दिख रहे हैं, लेकिन बाइसेप्स का क्या?। आप गेंद को आसानी से चिन्नास्वामी के बाहर भेज सकते हो।’
विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों के तौर पर जाने जाते हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करते। इसका नतीजा यह है कि टीम इंडिया के हर खिलाड़ी उनकी फिटनेस से प्रेरित होकर अब जिम में समय देते हैं। हाल ही में उन्हें गर्दन में चोट लगी थी, जिसकी वहज से वह पूरी तरह से से फिट नहीं थे। इसके बाद उन्हें फिटनेस टेस्ट का भी सामना करना पड़ा।
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल से छेड़छाड़ करने मामले में ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया था।