विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास
हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने सक्षम स्किल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में सर्टिफिकेट कोर्स तथा साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये कोर्स स्किलक्यूब के सहयोग से चलाए जाएंगे। ये कोर्स वाईएमसीए फीदाबाद तथा गुरुग्राम स्थित हारट्रोन में आगामी 21 अगस्त से शुरू होंगे।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास में सर्टिफिकेट कोर्स में कुल 20 सीटें होंगी, जिन्हें ‘पहले आओ-पहले पाओ’ आधार पर भरा जाएगा। कोर्स की कुल अवधि छह माह होगी। कोर्स की फीस 3000 रुपये होगी, जबकि हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत विद्यार्थियों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह कोर्स वाईएमसीए फ रीदाबाद में 15 जुलाई से तथा गुरुग्राम स्थित हारट्रोन में 7 अगस्त, 2017 से शुरू होगा।
साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के तहत दो कोर्स, नेटवर्क सिक्योरिटी तथा एप्लीकेशन सिक्योरिटी हैं। इन पाठयक्त्रस्मों में 15-15 सीटें होंगी जिनकी अवधि छह सप्ताह होगी। इन कोर्सों की फीस 6,000 रुपये होगी।