14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे के दिन पंजाब यूनिवर्सिटी में सिर्फ गेट नंबर दो से ही एंट्री हो सकेगी। यह गेट गेट सेक्टर-15 मार्केट की तरफ है। इस गेट से पीयू में आने के लिए भी आई कार्ड दिखाना होगा। भले ही कोई शिक्षक हो, नान टीचिंग स्टाफ का कर्मचारी हो या स्टूडेंट।
आई कार्ड के बिना उस दिन पीयू में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। जबकि पीजीआई के सामने से गेट नंबर एक और सेक्टर-25 से गेट नंबर तीन बंद रहेगा। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पीयू प्रबंधन हर साल इस तरह के दिशा-निर्देश जारी करता है। ताकि कोई शरारती तत्व पीयू में आकर हंगामा करके फरार ना हो जाए।
क्योंकि वेलेंटाइन डे पर पंजाब यूनिवर्सिटी में युवाओं का अलग ही अंदाज होता है। लड़के-लड़कियां बजाए क्लास में जाने के कैंपस में ही इस दिन को मनाते हैं। चूंकि कुछ ऐसे दल भी हैं जो वेलेंटाइन का विरोध करते हैं, ऐसे में पीयू की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। ताकि ऐेसे दल पीयू कैंपस में आकर हल्ला ना कर सकें।