All Govt And Private Schools To Remain Closed

शीतकालीन छुट्टियों में बढ़ोतरी, अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे हरियाणा के स्कूल

हरियाणा में शीतलहर चरम पर है। राज्‍य के विभिन्‍न हिस्‍सों में कोहरे के कहर ने लोगों की हालत खराब कर दी है। रविवार काे सुबह सड़काें पर घना कोहरे के कारण यातायात बुरी तरह प्रभाव‍ित किया। इसको देखते हुए हरियाणा के सरकारी स्कूल अब 15 जनवरी को खुलेंगे। प्रदेश सरकार ने शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक कर दिए हैं।

कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने रविवार शाम छुट्टियों की अवधि बढ़ाने की घोषणा की। शीतकालीन अवकाश आठ जनवरी को खत्म हो रहे थे। प्रदेश में शीतलहर न थमने के कारण नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अब अगले रविवार तक अवकाश रहेगा। 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ी है, जबकि 13 को माह का दूसरा शनिवार होने के चलते वैसे ही छुट्टी है और 14 जनवरी को रविवार है।

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अभिभावकों की ओर से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी। प्रदेश में सर्दी बीते कुछ दिनों से बढ़ी है, इसलिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल से चर्चा के बाद मंजूरी मिलने पर शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ाई है। प्रदेश के सभी स्कूलों पर सरकार के यह आदेश लागू होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *