पंजाबी भाषा हो या पंजाब का कल्चर हर कोई इसे देखना व जानना चाहता है, फिर चाहे जरिया कोई भी हो। पंजाबियत को जिंदा रखने के लिए पंजाब के लोग इन दिनों सोशल साइट्स पर भी इसे खूब प्रोमोट कर रहे हैं वह भी अपनी तरह के पहले पंजाबी भाषा को लेकर बने एप्प शेयरचैट पर। पंजाब, ब्रिटेन, और कनाडा में अब तक 12.5 लाख पंजाबी यूजर्स इस एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस एप्प को अब तक 10 भाषाओं, जिसमें हिंदी, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, बंगाली, ओडिया, और कन्नड़ में इसे लॉन्च किया जा चुका है। इस कॉन्सेप्ट ने अंकुश को व्हाट्सएप समूह के जरिए से विकास की कोशिश करते हुए प्रेरित किया जब उन्होंने ओपिनियो नामक अपने बहस मंच के माध्यम से एक श्रोता मंच बनाने के लिए प्रयास किया।