सदन की मीटिंग में मंगलवार को सांसद किरण खेर का पारा हाई हो गया

सदन की मीटिंग में मंगलवार को सांसद किरण खेर का पारा हाई हो गया

सदन की मीटिंग में मंगलवार को सांसद किरण खेर का पारा हाई हो गया

सदन की मीटिंग में मंगलवार को सांसद किरण खेर का पारा हाई हो गया। पहले तो उन्होंने पार्षदों के समय पर न आने पर उन्हें झाड़ लगाई फिर बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाई।

खेर ने कमिश्नर से कहा कि दक्षिणी सेक्टरों में जो इस समय मैकेनिकल स्वीपिंग से सफाई करने वाली कंपनी है उसे या तो बदला जाए या उसमें सुधार किया जाए। वह पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक शहरवासी की तरह बात कर रही हैं कि जिस तरह से शहर की सफाई होनी चाहिए, वैसी नहीं हो रही। रैंकिंग में दूसरे से 11वें नंबर पर पहुंचने पर लोग उन्हें ताने मारते हैं। कहते हैं कि स्मार्ट सिटी का यह हाल है। सांसद ने अधिकारियों को यह भी कहा कि शिकायत बताने के बाद ही क्यों दूर होती है। अधिकारी अपने स्तर पर क्यों नहीं समस्या को दूर करते हैं।

कंपनी ठीक तरह से काम नहीं कर रही
सांसद ने कहा कि बेशक अधिकारी सर्वेक्षण में पिछड़ने का कारण सिटीजन फीडबैक बता रहे हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। सड़कों के किनारे से पत्ते कई दिन तक नहीं उठते। दक्षिणी सेक्टरों में सफाई की जिम्मेवारी जिस कंपनी को दी गई है, वह ठीक तरह से काम नहीं कर रही। 670 कर्मचारियों से काम चला रही है, जबकि पहले 1570 कर्मचारी थे।

इससे बढ़िया कि अपनी मशीनें ले ली जाएं
खेर ने कहा कि जिन तीन स्वीपिंग मशीनों का किराया प्रतिमाह 15 लाख दिया जा रहा है, उस एक मशीन की कीमत एक करोड़ है। इससे अच्छा कि निगम खुद ही अपनी मशीन खरीद ले। यह काफी गंभीर विषय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *