सीबीआई ने मारा छापा, डेढ़ लाख रिश्वत लेते साइंटिस्ट को रंगे हाथ दबोचा
सीबीआई ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए साइंटिस्ट को रंगे हाथ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार रात 11 बजे की गई इस कार्रवाई में सीबीआई ने रिश्वत देने आए केबल कंपनी के कर्मचारी को भी दबोच लिया।
देर रात 12: 30 बजे तक सीबीआई की टीम साइंटिस्ट की कोठी में जांच पड़ताल में जुटी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को इनके खिलाफ पहले ही किसी ने शिकायत दी थी। इसके बाद सीबीआई ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
सेंट्रल वाटर रिर्सोसेज डिपार्टमेंट में तैनात साइंटिस्ट संजय पांडे सेक्टर 38 में रहते हैं। सीबीआई को इनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद से टीम पिछले तीन महीने से इन पर नजर रख रही थी। मंगलवार रात को 11 बजे एक केबल कंपनी की रिकमंडेशन के लिए 1.50 लाख की रिश्वत लेकर कर्मचारी चंद्रप्रकाश साइंटिस्ट संजय के घर पहुंचा।
इसी दौरान सीबीआई ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की रकम अपने कब्जे में ले ली। सीबीआई की ओर से देर रात तक साइंटिस्ट के घर सर्च ऑपरेशन चलता रहा। इस दौरान सीबीआई ने उनके सभी दस्तावेज चेक करने के अलावा घर की तलाशी भी ली। सीबीआई की ओर से बुधवार को साइंटिस्ट को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।